'मेरी मां'
🌺🌺 साहित्य सिंधु🌺🌺
हमारा साहित्य हमारी संस्कृति
शीर्षक-'मेरी मां'
भोली-भाली मेरी मां,
प्यारी-प्यारी मेरी मां
दूध-मलाई मुझको देती,
जग में न्यारी मेरी मां।
कान पकड़कर मुझे सिखाती,
उठ बैठ भी कभी कराती
भले-बुरे का भेद बताकर,
ज्ञान दिलाती मेरी मां।
'शर्मा धर्मेंद्र ''
No comments:
Post a Comment